कोश-संग्रह >> सचित्र हिन्दी-अंग्रेजी बाल कोश सचित्र हिन्दी-अंग्रेजी बाल कोशकुसुम खेमानी
|
1 पाठकों को प्रिय 142 पाठक हैं |
इस कोश के लिए हमने शब्दों का चयन विभिन्न राज्यों की हिन्दी भाषा की पाठ्य-पुस्तकों से ही नहीं, सभी विषयों की पाठ्य-पुस्तकों और बाल पत्र-पत्रिकाओं से किया है। इसमें लगभग 6,000 शब्द हैं। शब्दों के अर्थ सरल हों, इसके लिए हमने अनेक विद्यालयों के बच्चों से मिलकर उनके स्तर की परिभाषाएँ करने की चेष्टा की है। हमने शब्दों के अर्थों के साथ उनके व्याकरण, वाक्य, मुहावरे, विलोम आदि भी दिए हैं ताकि बच्चे सही शब्दों का प्रयोग सहजता के साथ करना सीखें।
हिन्दी अर्थ के साथ, एक अंग्रेजी शब्द भी पर्यायवादी के रूप में देने के अनेक अनुरोध लगातार हमारे पास आते रहे हैं। यह एक अत्यन्त श्रमसाध्य कार्य था, क्योंकि किसी भी शब्द का दूसरी भाषा में पर्यायवाची ढूँढना कठिन होता है, ऊपर से हिन्दी और अंग्रेजी तो एकदम भिन्न घरानों की भाषाएँ हैं। फिर भी हमने यथाशक्ति प्रयास किया है कि हम हमारे बाल-पाठकों को यह सुविधा मुहैया करवाएँ।
|